Friday, November 12, 2010

सरदारजी पेढपर लटका


सरदारजी पेढपर लटका
------------------------------------
जंता सिंग का अपने बिवीसे झगडा हूवा और गुस्सेसे वह घरके पेढपर जाकर लटक गया. बिवीने लाख मनानेकी कोशीश की पर वह उतरही नही रहा था. कुछ देरके बादमें उसने गाना गाना शुरु किया. कुछ देर तक तो सिधे लटककर गाने गाये पर बादमें वह उलटा लटककर गाने गाने लगा. बिवीने पुछा यह क्या है तो उसने जवाब दिया

'' पहले कॅसेटकी साईड A थी और अब मै जो गाना बोल रहा हूं वह कॅसेटकी साईड B है ''

सरदारनीने अपने सरपर हाथ मार लिया. फिर एकबार मनानेकी कोशीश की लेकीन वह नही माना. फिरसे वह सिधा लटककर गाने गाने लगा.

सरदारनीने पुछा की अब यह क्या है.

तो उसने जवाब दिया - यह दुसरी कॅसेट की साईड A है.

हार थककर सरदारनीने पडोसीको बुला लाया और कैसेभी कर उसे पेढसे उतारनेके लिए कहा.

पडोसी - आप चिंता मत करो ... आप घरमें जावो इसे तो मै दो मिनटमें उतारता हू.

अभीभी जंता सिंग सिधा लटककर गाने गा रहा था.

सरदारनी घरके अंदर चली गई और उसके पिछेही पडोसी जंता सिंग को उतारकर ले आया.

सरदारनी को बडा आश्चर्य हूवा .

सरदारनी - मै इसको उतारनेकी सुबहसे कोशीश कर रही थी आपने एक मिनटमें इसको कैसे उतारा.

पडोसी - कुछ नही इसको सिर्फ हाथ हिलाकर हाय किया.
============================================================
जंता सिंग का गधा ------------------------------------
एक बार जंता सिंग का गधा खो गया. उसने दिनभर गधे को ढूंड-ढूंड ढूंडा और शामको जब हार थककर घर आया तो भगवानको धन्यवाद देने लगा. उसकी पत्नीने पुछा - '' इधर अपना गधा खो गया है और तुम भगवानको धन्यवाद क्यो दे रहे हो?'' '' इसलिए की , अच्छा होगया जब खो गया तब गधा अकेला था.. अगर मै उसपर बैठा होता तो!'' ============================================================

ऑक्सफोर्ड
------------------------------------

एक बार जंता सिंगका इंटरव्हू था. इंटरव्हू लेनेवालेने जंता सिंगको सवाल पुछा

इंटरव्हूअर - सरदारजी यह फोर्ड क्या है?

जंता सिंग - फोर्ड गड्डी है.

इंटरव्हूअर - अच्छा सरदारजी अब यह बताओ ऑक्सफोर्ड क्या है?

जंता सिंग - ऑक्स यानीकी बैल और फोर्ड यानी गाडी. यानीकी ऑक्सफोर्डका मतलब होता है बैलगाडी.
============================================================

3 comments:

  1. jokes achchhe nahi lage aapke thodi aur mahnat karp

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर पोस्ट|

    ReplyDelete
  3. भारतीय ब्लॉग लेखक मंच की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    ReplyDelete